जीकप 2025 प्रवेश परीक्षा 5 से 13 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Santosh Kumar | May 28, 2025 | 06:59 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) ने जीकप 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर एक्टिव है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से जीकप 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जीकप 2025 प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
जीकप 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए विवरण जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा तिथि, समय, केंद्र का पता, हस्ताक्षर और निर्देशों को ध्यान से चेक करें। अगर कोई गलती है तो अधिकारियों से संपर्क करें।
जीकप 2025 का पेपर छात्रों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में दिया जाएगा। पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जेईईसीयूपी 2025 के पेपर में उम्मीदवारों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित अनुभाग से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
यूपी पॉलिटेक्निक 2025 प्रवेश परीक्षा विभिन्न ग्रुप के लिए 5 से 13 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी। जीकप 2025 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक यानी एक अंक काटा जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा पैटर्न समेत अन्य जानकारी के लिए छात्र परिषद की वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-