Press Trust of India | August 5, 2025 | 01:47 PM IST | 1 min read
सचिव ने बताया कि टीसी अपलोड करने का नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि फर्जी छात्रों को कक्षा 9 और 11 में प्रवेश न मिल सके।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों के लिए अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) वेबसाइट पर अपलोड करने के नियमों में ढील दी है। अब केवल दूसरे विद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों की ही टीसी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया, ‘‘स्कूलों के प्राचार्यों ने टीसी अपलोड करने में आ रही दिक्कतों को लेकर कहा कि जो बच्चे उनके स्कूल में पहले से पढ़ रहे हैं, उनकी टीसी अपलोड करने की जरूरत नहीं है। बोर्ड को भी उनकी बात सही लगी।’’
यूपीएमएसपी की सचिव भगवती सिंह ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के कर्मचारियों को साइबर कैफे आदि से टीसी अपलोड कराना पड़ रहा था जिसमें समय और पैसे भी खर्च हो रहे थे इसलिए नियमों में ढील दी गई।
अब उन्हीं छात्रों की टीसी अपलोड करनी होगी जो किसी अन्य स्कूल से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेते हैं। सचिव ने बताया कि टीसी अपलोड करने का नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि फर्जी छात्रों को कक्षा 9 और 11 में प्रवेश न मिल सके।
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने यूपी बोर्ड के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विद्यालय के कर्मचारियों पर अनावश्यक बोझ कम होगा।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया जोखिम भरी थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर स्कूल के प्रधानाचार्य ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निजी साइबर कैफे का इस्तेमाल करते हैं।
यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो मुख्य बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने में असफल रहे थे। सीबीएसई ने इस वर्ष कंपार्टमेंट परीक्षा 15 से 22 जुलाई 2025 को आयोजित की।
Santosh Kumar