UP School News: कक्षा 9 और 11 में केवल बाहरी विद्यार्थियों की टीसी अपलोड करना अनिवार्य, यूपी बोर्ड का आदेश

Press Trust of India | August 5, 2025 | 01:47 PM IST | 1 min read

सचिव ने बताया कि टीसी अपलोड करने का नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि फर्जी छात्रों को कक्षा 9 और 11 में प्रवेश न मिल सके।

अब उन्हीं छात्रों की टीसी अपलोड करनी होगी जो किसी अन्य स्कूल से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
अब उन्हीं छात्रों की टीसी अपलोड करनी होगी जो किसी अन्य स्कूल से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों के लिए अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) वेबसाइट पर अपलोड करने के नियमों में ढील दी है। अब केवल दूसरे विद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों की ही टीसी अपलोड करना अनिवार्य होगा।

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया, ‘‘स्कूलों के प्राचार्यों ने टीसी अपलोड करने में आ रही दिक्कतों को लेकर कहा कि जो बच्चे उनके स्कूल में पहले से पढ़ रहे हैं, उनकी टीसी अपलोड करने की जरूरत नहीं है। बोर्ड को भी उनकी बात सही लगी।’’

टीसी अपलोड करने के नियमों में ढील

यूपीएमएसपी की सचिव भगवती सिंह ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के कर्मचारियों को साइबर कैफे आदि से टीसी अपलोड कराना पड़ रहा था जिसमें समय और पैसे भी खर्च हो रहे थे इसलिए नियमों में ढील दी गई।

अब उन्हीं छात्रों की टीसी अपलोड करनी होगी जो किसी अन्य स्कूल से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेते हैं। सचिव ने बताया कि टीसी अपलोड करने का नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि फर्जी छात्रों को कक्षा 9 और 11 में प्रवेश न मिल सके।

Also readUPMSP Notice 2025: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्रों को साइबर ठगों से किया सतर्क

प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने यूपी बोर्ड के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विद्यालय के कर्मचारियों पर अनावश्यक बोझ कम होगा।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया जोखिम भरी थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर स्कूल के प्रधानाचार्य ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निजी साइबर कैफे का इस्तेमाल करते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications