Mithilesh Kumar | November 24, 2023 | 03:45 PM IST | 1 min read
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2024 : इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है। पिछले साल की तुलना में 889 केंद्र कम कर दिए गए हैं।
Download this ebook to learn about 50+ entrance exams for 12th students to get admission to the best colleges for undergraduates.
Download Nowनई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा 2024 में 7,864 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष 1,017 सरकारी स्कूल, 3,537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और 3,310 गैर-सहायता प्राप्त स्कूल को अस्थायी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है और पिछले वर्ष 8,753 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार उसकी तुलना में 889 केंद्र कम कर दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in के माध्यम से यूपीएमएसपी कक्षा 10 और कक्षा 12 डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने पहले ही यूपीएमएसपी कक्षा 12 व्यावहारिक परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षा 2024 राज्य भर में दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं का पहला चरण 25 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फैजाबाद आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी 2024 से 9 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर वाराणसी और गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल, 58,84,634 छात्रों ने यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था।