यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं।
Santosh Kumar | April 20, 2024 | 02:11 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएमएसपी ने सबसे तेज बोर्ड रिजल्ट जारी करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम 98.50% अंक हासिल कर प्रदेश की टॉपर बनी हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट डेटा 2024 के अनुसार, 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 रहा है, 10वीं कक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत है।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। कल यानी 19 अप्रैल को यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बोर्ड रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं-
एसएमएस के माध्यम से यूपीएमएसपी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-
छात्रों को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बोर्ड उन छात्रों के लिए यूपीएमएसपी कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 आयोजित करेगा जो एक या 2 विषयों को उत्तीर्ण करने में विफल रहते हैं। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी।
बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की संयुक्त यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 12वीं कक्षा में 29,47,311 छात्र जबकि 10वीं कक्षा में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।