UIIC Assistant Admit Card 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस असिस्टेंट एडमिट कार्ड uiic.co.in पर जारी

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में असिस्टेंट पद पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 2024 को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 2024 को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 30, 2024 | 04:34 PM IST

नई दिल्ली: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) ने असिस्टेंट (सहायक) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यूआईआईसी असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी को किया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा को छोड़कर सभी विषय के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मिलेंगे। ऑनलाइन आयोजित होने वाली इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे रहेगी। इसी दौरान उम्मीदवारों से 250 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 दिसंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 तक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

यूआईआईसी असिस्टेंट पद पर चयन के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, रीजनल लैंग्वेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्क का भी प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे।

UIIC Assistant admit card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • फिर ‘सहायक भर्ती-2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट रख लें।

यूआईआईसी असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 37,000 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत सहायक के 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications