यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | February 20, 2025 | 12:57 PM IST
नई दिल्ली : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, unionbankofindia.co.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2025 तक है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए 800 रुपये + जीएसटी, महिला और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये + जीएसटी, और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये + जीएसटी होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 अप्रैल, 2021 को या उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों को उस राज्य की कम से कम एक स्थानीय भाषा को पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में भी कुशल होना चाहिए, जहां वे अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर रहे हैं।
यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा, नॉलेज एंड लोकल लैंग्वेज टेस्ट, वेट लिस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
यूनियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य और वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान शामिल होगा। इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। अप्रेंटिस एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें 15000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।