UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट और फाइनल आंसर की जल्द ugcnet.nta.nic.in पर होगी जारी

Abhay Pratap Singh | September 22, 2024 | 11:41 AM IST | 2 mins read

यूजीसी नेट परिणाम हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल आदि सहित 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी।

यूजीसी नेट परिणाम 2024 इसी महीने जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट परिणाम 2024 इसी महीने जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून 2024 (UGC NET June 2024) परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट और यूजीसी नेट फाइनल आंसर की की जांच कर सकेंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 83 विषय हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा जनसंचार व पत्रकारिता शामिल हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करता है।

Also readUGC NET Result 2024 Live: जानें कब आएगा यूजीसी नेट रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक , ऑफिशियल वेबसाइट

UGC NET 2024: अंकन योजना

उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव अंक नहीं है।
  • अनुत्तरित प्रश्नों या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलेगा।
  • यदि कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट माना जाता है, तो उस प्रश्न को हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।

UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे जांचें?

आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूजीसी नेट 2024 परिणाम की जांच कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘UGC-NET Result 2024’ शीर्षक वाले लिंक का चयन करें।
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications