यूजीसी नेट जून 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | May 8, 2025 | 07:23 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 8 मई को जून 2025 सत्र के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले, यूजीसी नेट जून 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 7 मई और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई निर्धारित की गई थी। यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू है। यूजीसी नेट 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क भी देना होगा।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूजीसी नेट 2025 जून के लिए शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 13 मई तक बढ़ा दी गई है। वहीं, यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 14 से 15 मई तक का समय दिया गया है। इससे पहले, यूजीसी नेट जून 2025 करेक्शन विंडो 9 से 10 मई तक ओपन होनी थी।
यूजीसी नेट जून सेशन 2025 एग्जाम 21 जून से 30 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवारों को एनटीए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई है।
यूजीसी नेट का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में (1) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, (2) ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’ तथा (3) ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए किया जाता है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूजीसी नेज जून सेशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: