यूजीसी नेट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12 मई तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। एनटीए 13 मई से 15 मई तक यूजीसी नेट 2024 आवेदन सुधार विंडो खोलेगा।
Saurabh Pandey | May 10, 2024 | 09:15 AM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से चल रही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (यूजीसी नेट 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 10 मई को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइ आवेदन न किया हो, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। एनटीए 13 मई से 15 मई तक यूजीसी नेट 2024 आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। उम्मीदवार व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा शहर और अपलोड दस्तावेज में बदलाव कर सकेंगे।
यूजीसी नेट 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) श्रेणी के कैंडिडेट को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क 325 रुपये है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। हालांकि, इससे पहले यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 16 जून को आयोजित की जानी थी। यूजीसी नेट एग्जाम और यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के बीच टकराव के चलते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा तिथि में संशोधन किया है।
Also read CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू; जानें आवेदन प्रक्रिया