Abhay Pratap Singh | October 7, 2025 | 06:27 PM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcet.nta.nic.in के माध्यम से शुरू कर दी गई है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने और ऑनलाइन माध्यम में शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 7 नवंबर है। हालांकि, परीक्षा तिथि व एडमिट कार्ड डेट बाद में जारी की जाएगी। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 करेक्शन विंडो 10 से 12 नवंबर तक खुली रहेगी।
सामान्य वर्ग के आवेदकों को यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1,150 रुपए और जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों से यूजीसी नेट आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपए लिया जाएगा।
Also readDSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 9 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर के चुनिंदा शहरों में 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी-नेट साल में दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थियों को अपने विवरण सावधानीपूर्वक भरने होंगे, क्योंकि आवेदन पत्र अंतिम रूप से जमा करने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों आवेदन पत्र भरते समय आधार सत्यापन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे पंजीकरण और परीक्षा प्रक्रिया में सुविधा होगी।”
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: