Alok Mishra | December 26, 2023 | 04:34 PM IST | 1 min read
एनटीए द्वारा ऑनलाइन मोड में आधिकारिक साइट पर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। परीक्षा की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर इसे डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही यूजीसी नेट 2023 दिसंबर आंसर की जारी की जाएगी। एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन 6-14 दिसंबर तक दो चरणों में किया गया था। एजेंसी द्वारा सभी विषयों के लिए आंसर की एक साथ जारी की जाती है। ugc net 2023 december answer key में दिए गए उत्तरों में विसंगति होने पर आवेदकों को उसे चुनौती देने के लिए 2-3 दिन का समय एजेंसी द्वारा दिया जाता है।
यूजीसी नेट 2023 दिसंबर सेशन का टेस्ट 14 दिसंबर को समाप्त हुआ था ऐसे में किसी भी समय यूजीसी नेट 2023 दिसंबर आंसर की जारी कर दिए जाने की संभावना है। 200 रुपये प्रति प्रश्न की फीस का भुगतान कर आंसर की को तय अवधि तक चुनौती दी जा सकेगी।
यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए आगे बताई गई सिलसिलेवार प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं
चुनौती देने के लिए जमा की गई राशि वापस नहीं की जाती है। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2023 दिसंबर सत्र प्रोविजनल आंसर की जारी किए जाने के बाद रिजल्ट के साथ जारी की जाती है। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2023 जून सत्र की परीक्षाएं 22 जून को समाप्त हुई थीं और प्रोविजनल ugc net answer key 2023 official website पर 6 जुलाई, 2023 को जारी कर दी गई थी और 8 जुलाई तक इसे चुनौती देने की सुविधा दी गई थी। ऐसे में यूजीसी नेट 2023 आंसर की जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टीआरई 1.0) में प्रकाशित परीक्षाफल कटऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद चयन सूची में नाम न होने का गलत दावा करने वालों के खिलाफ आयोग ने की कार्यवाही।
Alok Mishra