Students Injured in Bee Attack: कर्नाटक के एक स्कूल में मधुमक्खियों के हमले में 40 से अधिक छात्र हुए घायल

Press Trust of India | January 30, 2025 | 10:22 AM IST | 1 min read

पुलिस ने बताया कि तीन विद्यार्थियों को बाद में उडुपी मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में रेफर कर दिया। ज्यादातर विद्यार्थियों को ओपीडी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

सरकारी हाईस्कूल में मधुमक्खियों के हमले में घायलों में एक अभिभावक भी शामिल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सरकारी हाईस्कूल में मधुमक्खियों के हमले में घायलों में एक अभिभावक भी शामिल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्नाटक के उडुपी जिले के एक स्कूल में मधुमक्खियों के हमले में 40 से अधिक छात्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर ओलाकाडु स्थित एक स्कूल की है जब एक छात्र ने मैदान में खेलते समय मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने विद्यार्थियों पर हमला कर दिया जिसमें 40 से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई जब छात्र स्कूल परिसर में मनोरंजक गतिविधियों में व्यस्त थे। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि तीन विद्यार्थियों को बाद में उडुपी मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में रेफर कर दिया। ज्यादातर विद्यार्थियों को ओपीडी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन कुछ छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा, छात्रों के साथ आए एक अभिभावक का भी अस्पताल में उपचार किया गया है।

Also read‘छात्र अपनी बुद्धिमत्ता पर भरोसा करें, एआई पर नहीं’ - पीडीई यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुकेश अंबानी

घटना के दौरान मची अफरा-तफरी में शिक्षकों और अन्य अभिभावकों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, अधिकारियों ने स्कूलों से प्राकृतिक खतरों, खासकर बाहरी वातावरण में सुरक्षा सावधानियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने का भी आग्रह किया है।

स्थानीय अधिकारी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक निवारक उपाय निर्धारित करने हेतु समीक्षा करेंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक यशपाल सुवर्णा ने सरकारी कूसम्मा शंभू शेट्टी मेमोरियल और हाजी अब्दुल्ला मातृ एवं शिशु अस्पताल का दौरा किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications