यूको बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के माध्यम से कुल रिक्तियों में से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में क्रमशः 47 और 39 पद भरे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | July 5, 2024 | 02:39 PM IST
नई दिल्ली: यूको बैंक ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित अपनी बैंक शाखाओं में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आखिरी तिथि 16 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यूको बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत कुल 544 पद भरे जाएंगे। इनमें से उत्तर प्रदेश में 47 पदों पर, बिहार में 39 पदों पर और पश्चिम बंगाल में 85 पदों पर व शेष वैकेंसी अन्य राज्यों में निकाली गई है। यूको बैंक अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू की गई है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यूको बैंक भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
यूको बैंक अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग (SC/ST/ OBC/ PwBD आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यूको बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से यूको बैंक अप्रेंटिस आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: