IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में स्कूली लड़कियों के लिए STEM मेंटरशिप कार्यक्रम संपन्न, अक्टूबर में होगा दूसरा चरण

मनस्वी: हाई स्कूल की लड़कियों के लिए एसटीईएम मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से STEM में विषम लिंग अनुपात को सुधारना है।

STEM मेंटरशिप प्रोग्राम में कक्षा 9 से 12 तक की 100 स्कूली लड़कियों ने भाग लिया।
STEM मेंटरशिप प्रोग्राम में कक्षा 9 से 12 तक की 100 स्कूली लड़कियों ने भाग लिया।

Abhay Pratap Singh | May 18, 2025 | 08:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) के परिसर में 13 मई से 17 मई तक स्कूली लड़कियों के लिए आयोजित STEM मेंटरशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में करियर तलाशने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक की 100 स्कूली लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से थीं। मनस्वी: हाई स्कूल की लड़कियों के लिए एसटीईएम मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से STEM में विषम लिंग अनुपात को सुधारना है। मनस्वी का लक्ष्य इन युवा लड़कियों को एक आवाज, एक मंच और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, यह विश्वास दिलाना है कि वे STEM से जुड़ी हैं।

कार्यक्रम के चौथे बैच के उद्घाटन सत्र में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य आपको STEM करियर से परिचित कराना है और आपको यह बताना है कि STEM का अनुसरण करने से आप किस प्रकार समाज की बेहतरी के लिए अपने विचारों को लागू करने में सक्षम हो सकते हैं।”

Also readIIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने छात्रों और पेशेवरों के लिए 3 ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए

कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अनौपचारिक और तकनीकी सत्र शामिल थे, प्रत्येक सुबह की शुरुआत अनौपचारिक बॉन्डिंग सत्रों से होती थी, जिसका नेतृत्व आईआईटी दिल्ली के छात्र स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता था। इन सत्रों को लड़कियों को खुलकर बात करने, अपनी आकांक्षाओं व कमजोरियों को साझा करने और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया था।

आईआईटी दिल्ली के संकाय सदस्यों और छात्रों ने अपने-अपने अनुसंधान क्षेत्रों से संबंधित सत्रों में योगदान दिया। प्रेस रिलीज के अनुसार, मनस्वी को रत्न सागर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, 25 प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से उनकी सीएसआर पहल के तहत भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा स्पॉन्सर किया गया।

एसटीईएम प्रोग्राम के ग्रीष्मकालीन चरण में इसरो वैज्ञानिक और “भारत की रॉकेट महिला” के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रितु करिधाल भी शामिल हुई। आधिकारिक सूचना के अनुसार, “एसटीईएम मेंटरशिप कार्यक्रम का दूसरा और तीसरा चरण अक्टूबर और दिसंबर, 2025 में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संबंधित विवरण वेबसाइट https://academicoutreach.iitd.ac.in/ पर साझा किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications