SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, अब तक जारी नहीं हुआ एडमिट कार्ड

Saurabh Pandey | September 18, 2025 | 12:53 PM IST | 2 mins read

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा में अंकों के पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं होगा। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक एडमिट कार्ड निर्धारित परीक्षा तिथि से कम से कम 3 से 5 दिन पहले जारी किए जाने थे।

हालांकि अभी तक न ही सिटी इंटिमेशन स्लिप और न ही एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जबकि परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होनी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एसएससी सीएचएसएल के बाद अब यह परीक्षा भी स्थगित हो सकती है।

एसएससी की तरफ से एमटीएस एवं हवलदार और सीएचएसएल एग्जाम के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। शेड्यूल के साथ ही एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप जारी की डिटेल भी जारी की जाएगी।

ssc mts admit card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. रोल नंबर
  3. पंजीकरण संख्या
  4. जन्म तिथि
  5. परीक्षा की तिथि और समय
  6. एसएससी एमटीएस परीक्षा केंद्र
  7. रिपोर्टिंग समय
  8. पिता का नाम
  9. उम्मीदवार के हस्ताक्षर और फोटो
  10. परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश

ssc mts exam date 2025: परीक्षा तिथि

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2025 परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा सत्र-1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा। सत्र-2 में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

ssc mts exam date 2025: 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा

एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी (मेटेई या मीथेई), मराठी, उड़िया (उड़िया), पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

Also read SSC CGL 2025: एसएससी ने सीबीटी परीक्षा में रिमोट हैकिंग के प्रयासों का लगाया पता, उम्मीदवारों को दी चेतावनी

SSC Havaldar PET, PST: फिजिकल टेस्ट विवरण

श्रेणी
दूरी
समय
पुरुष
1600 मीटर
15 मिनट
महिला
1 किलोमीटर (1000 मीटर)
20 मिनट

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 8021 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 6810 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए और 1211 पद सीबीआईसी और सीबीएन के अंतर्गत हवलदार के पदों के लिए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications