SSC GD Constable Re-Exam: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल री-एग्जाम आज, जानें गाइडलाइंस

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल री-एग्जाम। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल री-एग्जाम। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 30, 2024 | 08:39 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2024 री-एग्जाम का आयोजन आज यानी 30 मार्च को कुछ केंद्रों पर किया जाना है। एसएससी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी। इसके अनुसार, मध्य (सीआर), उत्तरी (एनआर), उत्तर पूर्वी (एनई), और पश्चिमी (डब्ल्यूआर) क्षेत्रों के विशिष्ट केंद्रों के उम्मीदवारों को पुन: परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 16185 उम्मीदवारों के लिए आज यानी 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इन परीक्षा केंद्रों के लिए दोबारा होगा एग्जाम

आयोग ने जारी सूचना में बताया कि जिन उम्मीदवारों ने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, पटना, देहरादून, डिब्रूगढ़, रूड़की, ईटानगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हजारीबाग, मेरठ, अहमदाबाद, नई दिल्ली और गया स्थित परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए थे, उनके लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दोबारा आयोजित की जाएगी।

Also read GUJCET 2024: गुजरात सीईटी का आयोजन 31 मार्च को किया जाएगा, 1.37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पैटर्न

एसएससी जीडी अधिसूचना 2024 पीडीएफ के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में 4 खंड होंगे, जिन्हें 60 मिनट में हल करना होगा। प्रश्न गलत करने पर 0.25 अंक काटे जायेंगे। यदि प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया जाता है तो कोई मार्किंग नहीं होगी।

परीक्षा गाइडलाइन

  • एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
  • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की मनाही होगी।
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा।
  • उम्मीदवारों को एक फोटो आईडी प्रमाण पत्र और एक फोटोग्राफ भी अपने साथ लेकर जाना होगा।

SSC GD Constable Recruitment यहां मिलेगी नियुक्ति

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications