एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
Saurabh Pandey | March 30, 2024 | 08:39 AM IST
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी 2024 री-एग्जाम का आयोजन आज यानी 30 मार्च को कुछ केंद्रों पर किया जाना है। एसएससी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी। इसके अनुसार, मध्य (सीआर), उत्तरी (एनआर), उत्तर पूर्वी (एनई), और पश्चिमी (डब्ल्यूआर) क्षेत्रों के विशिष्ट केंद्रों के उम्मीदवारों को पुन: परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 16185 उम्मीदवारों के लिए आज यानी 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
आयोग ने जारी सूचना में बताया कि जिन उम्मीदवारों ने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, पटना, देहरादून, डिब्रूगढ़, रूड़की, ईटानगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हजारीबाग, मेरठ, अहमदाबाद, नई दिल्ली और गया स्थित परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए थे, उनके लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दोबारा आयोजित की जाएगी।
एसएससी जीडी अधिसूचना 2024 पीडीएफ के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में 4 खंड होंगे, जिन्हें 60 मिनट में हल करना होगा। प्रश्न गलत करने पर 0.25 अंक काटे जायेंगे। यदि प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया जाता है तो कोई मार्किंग नहीं होगी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफलमैन (जीडी) भर्ती के लिए 30 मार्च को पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर उपलब्ध है।
Santosh Kumar