SSC CHT Recruitment 2025: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती पंजीकरण ssc.gov.in पर शुरू, शुल्क, एग्जाम डेट

Saurabh Pandey | June 6, 2025 | 09:13 AM IST | 2 mins read

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के लिए भर्ती पंजीकरण शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 जून है।

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 है। सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधारने के लिए 1 जुलाई से 2 जुलाई तक अवसर दिया जाएगा।

SSC CHT Recruitment 2025: आयुसीमा

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SSC CHT Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान मोड जैसे भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

SSC CHT Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के लगभग 437 ग्रुप 'बी' गैर-राजपत्रित पदों को भरा जाएगा।

Also read SSC GD Constable Result 2025 Live: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, स्कोरकार्ड लिंक

SSC CHT Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2025 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिससे कि वे पेपर-2 (वर्णनात्मक पेपर) में शामिल हो सकें।

पेपर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्न का उत्तर देते समय इस बात का ध्यान रखें।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications