SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल फाइनल वैकेंसी पर आयोग का नोटिस, अभ्यर्थी पद के लिए चुने विकल्प-सह-वरीयता

एसएससी ने अपने नोटिस में कहा है कि टियर-II परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को पद/विभागों के लिए अपनी पसंदों को प्रस्तुत करना होगा।

एसएससी सीएचएसएल के लिए चुने विकल्प-सह-वरीयता (विकिमीडिया कॉमन्स)
एसएससी सीएचएसएल के लिए चुने विकल्प-सह-वरीयता (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 14, 2024 | 05:50 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। आयोग ने अंतिम रिक्तियों की घोषणा करते हुए एसएससी सीएचएसएल के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जारी किया है। इसके तहत अभ्यर्थी को 18 फरवरी से पहले यह फॉर्म आयोग में जमा करना होगा।

एसएससी ने अपने नोटिस में कहा है कि टियर-II परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को पद/विभागों के लिए अपनी पसंदों को प्रस्तुत करना होगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और 13 फरवरी से 18 फरवरी तक विकल्प-सह-वरीयताएं जमा करें। फाइनल लिस्ट में रिक्तियों की कुल संख्या 1,211 है।

आयोग ने बताया कि जो उम्मीदवार विकल्प-सह-वरीयता का उपयोग करने में विफल रहते हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में दोबारा अपनी विकल्प-सह-वरीयता जमा करने का कोई अवसर नहीं मिलेगा। ऐसे उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि एसएससी सीएचएलएल 2023 की टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट 27 सितंबर को घोषित किया गया था। वहीं एडिशनल रिजल्ट 12 दिसंबर को आया था। आयोग ने 2 नवंबर को टियर 2 परीक्षा आयोजित की। इसके बाद अतिरिक्त योग्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 10 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications