SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की ssc.gov.in पर जारी

एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था।

एसएससी सीजीएल 2024 लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीजीएल 2024 लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | October 3, 2024 | 07:07 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2024 टियर I की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी से असंतुष्ट उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आपत्ति शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

SSC CGL Answer Key 2024: पासिंग क्राइटेरिया

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक अनारक्षित श्रेणियों के लिए 30%, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25% और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20% है।

SSC CGL Answer Key 2024: डाउनलोड का तरीका

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • अब अपनी डिटेल सबमिट करें, और उत्तर कुंजी प्रदर्शित की जाएगी।
  • उत्तर कुंजी चेक करें और डाउनलोड करें।
  • एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024 की एक प्रति अपने पास रखें।

SSC CGL Answer Key 2024: परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे, जिसमें चार खंड- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence and Reasoning), सामान्य जागरूकता (General Awareness), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) और अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन (English Comprehension) थे। प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम 50 अंकों के साथ 25 प्रश्न थे। अंग्रेजी समझ सेक्शन को छोड़कर, प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में निर्धारित किए गए थे।

Also read UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जल्द, लेटेस्ट अपडेट जानें

इस वर्ष एसएससी सीजीएल के लिए लगभग 17,727 रिक्तियां हैं। हालांकि, रिक्तियों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। पद और श्रेणी के आधार पर रिक्तियों की जानकारी सहित अपडेट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications