SSC CPO 2025: दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में एसआई पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, रिक्तियां जानें

Saurabh Pandey | September 27, 2025 | 08:01 AM IST | 1 min read

दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है। आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

SSC CPO भर्ती 2025 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
SSC CPO भर्ती 2025 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है, जबकि आवेदन पत्र में सुधार विंडो 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी।

दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है। आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

SSC CPO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के पात्र पूर्व सैनिकों के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।

SSC CPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस एसआई (पुरुष)

रिक्तियों का विवरण
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (
कुल
ओपन
50
27
15
08
14
114
भूतपूर्व सैनिक (अन्य)
04
02
01
01
08
भूतपूर्व सैनिक (विशेष श्रेणी)
03
02
01
06
विभागीय अभ्यर्थियों हेतु 10% आरक्षण
06
04
02
01
01
14
कुल रिक्तियां
63
35
19
10
15
142

SSC CPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस एसआई (महिला)

रिक्तियों का विवरण
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
कुल
खुला (OPEN)
32
17
09
05
07
70
कुल रिक्तियां
32
17
09
05
07
70

SSC CAPF Recruitment 2025: सीएपीएफ रिक्तियों की संख्या

बल का नाम
जेंडर
अनारक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
कुल
कुल टोटल
सीआरपीएफ
पुरुष
407
101
272
151
75
1006
1029

महिला
10
2
6
3
2
23

बीएसएफ
पुरुष
87
21
57
31
16
212
223

महिला
4
1
3
2
1
11

आईटीबीपी
पुरुष
85
18
52
32
11
198
233

महिला
15
3
9
6
2
35

सीआईएसएफ
पुरुष
473
116
314
175
86
1164
1294

महिला
53
13
35
19
10
130

एसएसबी
पुरुष
30
7
14
15
5
71
82

महिला
6
1
4
0
0
11

कुल (Total)
पुरुष
1082
263
709
404
193
2651
2861

महिला
88
20
57
30
15
210

Also read Bihar Police Constable 2025 Result: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जारी; 99690 कैंडिडेट सफल

SSC CPO Recruitment 2025: वेतनमान

  • सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) - इस पद का वेतनमान लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है।
  • दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) - (पुरुष/महिला) - इस पद का वेतनमान लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications