Trusted Source Image

SNAP Test Result 2025: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट जारी, snaptest.org से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Santosh Kumar | January 9, 2026 | 11:57 AM IST | 1 min read

उम्मीदवारों को एसएनएपी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर एसएनएपी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

एसएनएपी 2025 रिजल्ट एमबीए और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एसएनएपी 2025 रिजल्ट एमबीए और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएनएपी) 2025 के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) ने परीक्षा के 3 स्लॉट के स्कोरकार्ड snaptest.org पर उपलब्ध करा दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार लॉग इन करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। एसएनएपी 2025 रिजल्ट एमबीए और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है और इसमें सेक्शन-वाइज स्कोर, कुल स्कोर और पर्सेंटाइल शामिल हैं।

एसएनएपी परीक्षा 6, 14 और 20 दिसंबर 2025 को 3 स्लॉट में आयोजित की गई। उम्मीदवारों को एसएनएपी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर एसएनएपी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

SNAP Test Result 2025: एसएनएपी रिजल्ट के बाद अगला चरण

एसएनएपी टेस्ट स्कोरकार्ड को एसआईबीएम, एससीआईटी, एसआईएमसी, एसआईआईबी और एससीएमएचआरडी सहित कई एसआईयू मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट स्वीकार करेंगे। एसएनएपी रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है।

जो उम्मीदवार एसएनएपी टेस्ट 2025 में क्वालिफाई करेंगे, उन्हें एमबीए एडमिशन प्रोसेस के अगले राउंड में शामिल होना होगा, जिसमें ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरेक्शन (जीई-पीई) और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (डबल्यूएटी) शामिल हैं।

Also readIIM CAT Result 2025: आईआईएम कैट रिजल्ट iimcat.ac.in पर घोषित, 100 परसेंटाइल पाने वाले 12 में से 10 पुरुष

SNAP Test Result 2025: एसएनएपी रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएनएपी टेस्ट स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
  • 'एसएनएपी टेस्ट 2025 स्कोरकार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएनएपी आईडी और पासवर्ड दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • एसएनएपी टेस्ट स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करें।

एसएनएपी 2025 का कट-ऑफ सीट की उपलब्धता, पिछले कट-ऑफ ट्रेंड्स, उम्मीदवारों की संख्या और परीक्षा के कठिनाई स्तर के आधार पर तय किया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications