Simultala Awasiya Vidyalaya Admission 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 का दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 सेकेंड डमी हाल टिकट 2025 में किसी भी गलती को 20 सितंबर 2024 तक सुधार सकते हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | September 15, 2024 | 05:34 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsimultala.com और savsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से दूसरा डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 दूसरा डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि अपना मोबाइल नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का उपयोग करना होगा। छात्रों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 सेकेंड डमी एडमिट कार्ड 2025 में सुधार की भी अनुमति दी गई है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 सेकेंड डमी हाल टिकट 2025 में किसी भी गलती को 20 सितंबर तक सुधार सकेंगे। इस दौरान छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति, वर्ग या फोटो में कोई गलती है, तो छात्र या उनके अभिभावक समय सीमा तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन विवरणों को ठीक कर सकते हैं।

Also readUP News: लखनऊ के स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, अभिभावकों ने कार्रवाई से किया इनकार

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का नाम, हाल टिकट नंबर, परीक्षा तिथि, समय, स्थान, उम्मीदवार की फोटो, श्रेणी और महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसएवी कक्षा 6 एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।

Simultala Awasiya Vidyalaya entrance exam date: परीक्षा कार्यक्रम

कक्षा 6 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2025 18 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 की मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक कराई जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications