SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर जारी; कटऑफ अंक और आगे की प्रक्रिया जानें.

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो अप्रैल/मई 2025 में आयोजित की जाएगी।

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 6, 2025 | 10:14 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा (SBI PO Prelims Result) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर और जन्म तिथि/ पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसबीआई पीओ 2025 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 8, 16, 24 और 26 मार्च, 2025 को किया गया था। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (¼) भी थी।

SBI PO Prelims Cut Off 2025: कैटेगरी-वाइज अपेक्षित कट-ऑफ अंक

एसबीआई पीओ अपेक्षित कट-ऑफ अंकों के लिए उम्मीदवार पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंकों की जांच कर सकते हैं:

  • सामान्य: 50-55
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 49-54
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 50-55
  • अनुसूचित जाति: 43-48
  • अनुसूचित जनजाति: 38-43

Also readSBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: आगे क्या?

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन अप्रैल/मई 2025 में किया जा सकता है। एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा की सही तिथि और समय जल्द ही SBI द्वारा अधिसूचित किए जाने की उम्मीद है।

एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 41,960 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से एसबीआई पीओ के 600 पदों को भरेगा, जिसमें 586 नियमित पद और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं।

SBI PO Prelims Result 2025 PDF Download: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • ‘एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications