एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 ऑनलाइन मोड में 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | February 10, 2025 | 07:56 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी 10 फरवरी को एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक एसबीआई वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम 2025 ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
एसबीआई क्लर्क हाल टिकट में उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा तिथि व समय और परीक्षा दिवस दिशा निर्देश सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटे है। एसबीआई क्लर्क ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 1-1 अंक के लिए कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
एसबीआई इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट के रिक्त पदों को भरेगा। उम्मीदवार नीचे कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या की जांच कर सकते हैं:
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की विभिन्न कड़ियों में जीवन और सीखने के पहलुओं पर अपना अनुभव और ज्ञान छात्रों के साथ साझा किया।
Press Trust of India