SBI Clerk Mains Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट-कटऑफ अपडेट, जानें कब तक होगा जारी

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को हुई थी। एसबीआई के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 8773 रिक्त पदों को भरना है। मेन्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 19, 2024 | 01:15 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही जूनियर एसोसिएट मुख्य भर्ती परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी करेगा। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारकि वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा।

एसबीआई ने 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को दो पालियों में क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 80,000 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए। एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट के साथ स्कोर कार्ड और कट-ऑफ अंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जहां क्षेत्रीय भाषा के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।

Background wave

रिजल्ट के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जरूरी

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर करियर सेक्शन में जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल हुए हैं। भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती का लक्ष्य कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट रिक्तियों को भरना है।

Also read INI CET July 2024 Registration: एम्स आईएनआई सीईटी पंजीकरण aiimsexams.ac.in पर शुरू

SBI Clerk Mains Exam Date 2024 परीक्षा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की गई थी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं। परीक्षा के विभिन्न सेक्शंस में प्रश्नों की संख्या अलग-अलग रहती है। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट रहती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications