Abhay Pratap Singh | November 10, 2025 | 02:14 PM IST | 1 min read
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती 2025 की मुख्य (Main) परीक्षा नवंबर में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 की सटीक तिथि और समय की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए बैंक की ओर से एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट है। प्रश्नपत्र में चार सेक्शन सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता एवं तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता शामिल हैं।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (¼) अंक काटा जाएगा। उम्मीदवारों को कुल अंकों में कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। रिजर्व कैटेगरी को 5% की छूट दी जाएगी।
क्लर्क मुख्य परीक्षा में सेक्शनल टाइमिंग भी शामिल है। मेन्स एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। अभ्यर्थियों को एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
एसबीआई क्लर्क चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा चरण शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 6,589 जूनियर एसोसिएट के पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 1409 रिक्तियां बैकलॉग श्रेणी के लिए हैं।