RSSB VDO Answer Key 2025: आरएसएसबी वीडीओ आंसर की कब आएगी? बोर्ड ने दी जानकारी, डाउनलोड लिंक जानें

Santosh Kumar | November 2, 2025 | 01:12 PM IST | 2 mins read

आरएसएसबी वीडीओ प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, अभ्यर्थी अपने उत्तरों की तुलना करके अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकेंगे।

राजस्थान आरएसएसबी वीडीओ आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान आरएसएसबी वीडीओ आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 परीक्षा आयोजित की। बोर्ड जल्द ही राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा की आरएसएसबी वीडीओ आंसर की 2025 जारी करेगा। बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा के 72 घंटों के भीतर आरएसएसबी वीडीओ आंसर की पीडीएफ जारी की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि आरएसएसबी वीडीओ प्रश्न पत्र 2025 भी 72 घंटों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

RSSB VDO Answer Key 2025: आरएसएसबी वीडीओ आंसर की डेट

इसका मतलब है कि उम्मीदवार 5 नवंबर तक आरएसएसबी वीडीओ आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड राजस्थान वीडीओ आंसर की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है।

आरएसएसबी वीडीओ आंसर की जारी होने के बाद, अभ्यर्थी अपने उत्तरों की तुलना करके अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकेंगे। यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

Also readRSSB VDO Result 2021: आरएसएसबी वीडीओ भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची जारी

Rajasthan VDO Answer Key 2025: वीडीओ आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरएसएसबी वीडीओ आंसर की पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन में आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • आरएसएसबी वीडीओ आंसर की पीडीएफ लिंक को ओपन करें।
  • आरएसएसबी वीडीओ प्रोविजनल उत्तर कुंजी की जांच करें।
  • अंको की गणना करें और वीडीओ आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें।

RSSB VDO Answer Key PDF 2025: वीडीओ आंसर की आपत्ति शुल्क

आरएसएसबी वीडीओ आंसर की आपत्ति शुल्क ₹100 प्रति प्रश्न होगा। आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 850 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें नॉन-टीएसपी क्षेत्रों के लिए 683 और टीएसपी क्षेत्रों के लिए 167 पद शामिल हैं।

वीडीओ परीक्षा के सभी सेटों की आंसर की जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी आसानी से अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जांच सकेंगे। बोर्ड परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करने की सलाह देता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications