Abhay Pratap Singh | May 12, 2025 | 06:47 PM IST | 2 mins read
आरएसएसबी राजस्थान जेटीए एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) भर्ती 2024 के लिए आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी गई है। राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एडमिट कार्ड कैंडिडेट 15 मई से डाउनलोड कर सकेंगे।
आरएसएसबी राजस्थान जेटीए एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी प्रोविजनल ई-प्रवेश एसएसओ आईडी तथा recruitment.rajasthan.gov.in और www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान जेटीए हाल टिकट के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (संविदा) भर्ती 2024 परीक्षा 18 मई, 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए, क्योंकि परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।
आरएसएसबी जेटीए परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र लाना होगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर नीले रंक का पारदर्शी बॉल पेन लाने की अनुमति दी गई है।
राजस्थान संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले मेल-फीमेल उम्मीदवारों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेटेस्ट अपडेट व ड्रेस कोड से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार आरएसएसबी जेटीए हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: