RRC WR Recruitment 2024: आरआरसी डब्ल्यूआर में अप्रेंटिस के 5066 पदों पर होगी भर्ती, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों और महिला आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

आरआरसी डब्ल्यूआर अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आरआरसी डब्ल्यूआर अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 24, 2024 | 08:34 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिमी रेलवे (WR) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी डब्ल्यूआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 22 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है।

आरआरसी डब्ल्यूआर भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% कुल अंक प्राप्त किया हो। इसके अलावा, NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

Background wave

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 22 अक्टूबर 2024 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Also readCSPGCL Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे भर्ती सेल कुल 5,066 अप्रेंटिस के पदों को भरेगा। नोटिस में कहा गया कि, अधिसूचना तिथि तक SSC/ITI परिणामों की प्रतीक्षा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं। चयनित आवेदकों को एक वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से गुजरना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल) और आईटीआई परीक्षा में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को संबंधित राज्य सरकार द्वारा नियमों के अनुसार निर्धारित दर पर प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

RRC WR Recruitment 2024: आवश्यक दस्तावेज

आरआरसी डब्ल्यूआर अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • एसएससी (कक्षा 10वीं) या समकक्ष मार्कशीट।
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र।
  • सभी सेमेस्टरों की आईटीआई मार्कशीट।
  • एनसीवीटी द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • डिस्चार्ज सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications