RRB RPF Constable 2025 Answer Key: आरपीएफ कांस्टेबल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट कल होगी जारी, ऑब्जेक्शन विंडो डेट

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। उम्मीदवारों को आंसर की के प्रत्येक प्रश्न के लिए खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 50 रुपये का आपत्ति शुल्क जमा करना होगा।

RRB RPF कांस्टेबल 2024 परीक्षा 2 से 18 मार्च तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
RRB RPF कांस्टेबल 2024 परीक्षा 2 से 18 मार्च तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 23, 2025 | 04:18 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कल यानी 24 मार्च को आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2024 परीक्षा की आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र जारी करेगा। आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2024 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या आरआरबी की अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

आरआरबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि और समय से पहले यानी 29 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे तक अपनी आपत्तियां (यदि कोई हों) दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद प्रश्नों, विकल्पों, कुंजियों आदि पर उम्मीदवारों की ओर से कोई प्रतिनिधित्व स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। उम्मीदवारों को आंसर की के प्रत्येक प्रश्न के लिए खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 50 रुपये का आपत्ति शुल्क जमा करना होगा। यदि उम्मीदवार द्वारा उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो बैंक शुल्क काटने के बाद उम्मीदवार को आपत्ति शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

RRB RPF Constable 2025 Answer Key: मार्किंग स्कीम

उम्मीदवार अपने गलत और सही उत्तरों को देखकर अपने आरपीएफ कांस्टेबल स्कोर की गणना करने में सक्षम होंगे। रेलवे मंत्रालय की मार्किंग स्कीम के अनुसार, परीक्षा कुल 120 अंकों की है। उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

RRB RPF Constable 2025 Answer Key: डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025’ डाउनलोड लिंक देखें।
  • अब लॉगिन विवरण सबमिट करें। (यदि आवश्यक हो)
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी।
  • आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें।

Also read RRB RPF SI Scorecard 2025: आरआरबी आरपीएफ एसआई स्कोरकार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी, फिजिकल टेस्ट डेट जल्द

RRB RPF Constable 2025 Answer Key: पास प्रतिशत

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 35 प्रतिशत, एससी और एसटी के लिए 30 प्रतिशत है।

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications