RRB Paramedical Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती पंजीकरण का कल आखिरी दिन, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | September 17, 2025 | 08:35 PM IST | 1 min read

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। नर्सिंग अधीक्षक पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अन्य पदों के लिए 33 वर्ष है।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदो के अनुसार अलग-अलग है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदो के अनुसार अलग-अलग है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 18 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के आवेदन पत्र में उम्मीदवार 21 सितंबर से 30 सितंबर तक त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुधार शुल्क के रूप में 250 रुपये देना होगा।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। नर्सिंग अधीक्षक पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अन्य पदों के लिए 33 वर्ष है।

RRB Paramedical Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीएच और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

RRB Paramedical Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदो के अनुसार अलग-अलग है। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के लिए जीएनएम या बी.एससी नर्सिंग, फार्मासिस्ट के लिए डिग्री या डिप्लोमा इन फार्मेसी, रेडियोग्राफर और ईसीजी टेक्नीशियन के लिए डिप्लोमा/डिग्री, लैब असिस्टेंट के लिए डीएमएलटी, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए बी. एससी (केमिस्ट्री) और डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए बी. एससी और डिप्लोमा इन हेमोडायलिसिस अनिवार्य है।

Also read RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान जेटीए फाइनल आंसर की rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, भरे जाएंगे 2200 पदों

RRB Paramedical Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
नर्सिंग अधीक्षक
272
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)
105
रेडियोग्राफर (एक्स-रे तकनीशियन)
4
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-II
33
लैब सहायक ग्रेड-II
12
डायलिसिस तकनीशियन
4
ईसीजी तकनीशियन
4
कुल पदों की संख्या
434

RRB Paramedical Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। सीबीटी परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications