RRB ALP Exam 2024: आरआरबी एएलपी परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम मोड और अंतिम समय के लिए दिशा निर्देश जानें

आरआरबी एएलपी 2024 एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है, डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 25, 2024 | 11:12 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आज यानी 25 नवंबर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। आरआरबी एएलपी 2024 परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को कई पालियों में कराई जाएगी। आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आरआरबी एएलपी 29 नवंबर की परीक्षा तिथि के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में पांच चरण सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) को शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Also readRRB ALP Admit Card 2024: आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड 28 नवंबर की परीक्षा के लिए जारी, डाउनलोड करें

Assistant Loco Pilot Bharti Pariksha 2024: आवश्यक दिशा निर्देश

  • एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचें। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • अपने निजी सामान की सुरक्षा के लिए छात्र स्वयं व्यवस्था करें, क्योंकि यह सुविधा सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध नहीं हो सकती।
  • एडमिट कार्ड में दी गई सामग्री को ही परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते है। प्रतिबंधित सामान ले जाने पर अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरना होगा। आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट को अपना मूल आधार कार्ड भी साथ लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा सत्र शुरू करने से पहले अभ्यर्थी अच्छे से कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को जांचें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करें।
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications