RPSC RAS 2024 Result: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स फाइनल आंसर की, मार्क्स rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 21,539 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य परीक्षा 17-18 को होगी।

(इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
(इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 24, 2025 | 03:28 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आज यानी 24 फरवरी 2025 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्री परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की और अंक जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे और आयोग द्वारा जारी आरएएस आंसर-की को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं। आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2024 आयोग ने 20 फरवरी को जारी किया।

आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। आरपीएससी आरएएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई।

RPSC RAS 2024 Result: आरपीएससी आरएएस मेंस एग्जाम डेट

इस परीक्षा के जरिए 733 पदों पर भर्ती होनी है। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आरपीएससी 17 और 18 जून, 2025 को आरएएस (मुख्य) परीक्षा आयोजित करेगा।

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 21,539 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा अंतिम उत्तर कुंजी की मदद से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।

Also readRPSC RAS Prelims Result 2024: राजस्थान आरएएसी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें

RPSC RAS Answer Key 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • आरएएस स्कोरकार्ड, फाइनल आंसर की लिंक ओपन करें।
  • आरएएस मार्कशीट के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट करके आरएएस प्री परीक्षा के अंको की जांच करें।
  • स्कोरकार्ड और आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी आरपीएससी कार्यालय के नंबर 0145-2635200 या 0145-2635212 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के लिए rpsc.rajasthan@nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications