आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 21,539 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य परीक्षा 17-18 को होगी।
Santosh Kumar | February 24, 2025 | 03:28 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आज यानी 24 फरवरी 2025 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्री परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की और अंक जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे और आयोग द्वारा जारी आरएएस आंसर-की को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं। आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट 2024 आयोग ने 20 फरवरी को जारी किया।
आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। आरपीएससी आरएएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई।
इस परीक्षा के जरिए 733 पदों पर भर्ती होनी है। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आरपीएससी 17 और 18 जून, 2025 को आरएएस (मुख्य) परीक्षा आयोजित करेगा।
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 21,539 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा अंतिम उत्तर कुंजी की मदद से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं-
किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी आरपीएससी कार्यालय के नंबर 0145-2635200 या 0145-2635212 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के लिए rpsc.rajasthan@nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क कटऑफ अंक भर्ती निकाय द्वारा श्रेणी-वार और राज्य-वार जारी किए जाएंगे। एसबीआई हर चरण के लिए उम्मीदवार के स्कोरकार्ड के साथ ही कैटेगरी-वाइज न्यूनतम योग्यता अंक जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh