सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन होगा। पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
Santosh Kumar | December 22, 2024 | 11:45 AM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 23 दिसंबर को भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार (22 दिसंबर) को एक बयान में यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर वह मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में 45 जगहों पर जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।
पीएमओ ने कहा कि यह जॉब फेयर प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने कहा, "इससे युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर मिलेंगे।"
चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।
बता दें कि रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि अब तक कई लाख युवाओं को रोजगार मेले के जरिए नौकरी दी जा चुकी है।
इससे पहले 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित किया था और कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और हितधारकों के संगठनों में नियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।