Saurabh Pandey | November 14, 2025 | 10:42 AM IST | 1 min read
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

नई दिल्ली : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2025 है।
राइट्स अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 नवंबर, 2025 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी इंजीनियरिंग और डिप्लोमा उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर और सामान्य ग्रेजुएट्स को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पद का नाम | पदों की संख्या | मासिक वेतन |
|---|---|---|
स्नातक अपरेंटिस | 146 | 14,000 रुपये |
डिप्लोमा अपरेंटिस | 49 | 12,000 रुपये |
ट्रेड अपरेंटिस | 57 | 10,000 रुपये |
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, सेलेक्शन से पहले सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा। इसमें रिजेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन नहीं होगा।