RITES Apprentice Recruitment 2025: रेल इंडिया अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 17 नवंबर से करें आवेदन

Saurabh Pandey | November 14, 2025 | 10:42 AM IST | 1 min read

राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

चयन से पहले सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
चयन से पहले सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2025 है।

राइट्स अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 नवंबर, 2025 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी इंजीनियरिंग और डिप्लोमा उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर और सामान्य ग्रेजुएट्स को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RITES Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस - संबंधित इंजीनियरिंग विषयों में बी.टेक/बी.ई. की डिग्री हो, या जिन्होंने सामान्य ग्रेजुएशन (बी.ए./बी.एससी./बी. कॉम) की पढ़ाई पूरी की है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं।
  2. डिप्लोमा अप्रेंटिस : उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
  3. ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई) के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई (ITI) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

RITES Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
पदों की संख्या
मासिक वेतन
स्नातक अपरेंटिस
146
14,000 रुपये
डिप्लोमा अपरेंटिस
49
12,000 रुपये
ट्रेड अपरेंटिस
57
10,000 रुपये

Also read SAIL Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 15 नवंबर से पंजीकरण

RITES Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, सेलेक्शन से पहले सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा। इसमें रिजेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन नहीं होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications