REET 2024 Registration: राजस्थान बोर्ड ने रीट आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट किया जारी; परीक्षा 27 फरवरी को

जिन उम्मीदवारों ने राज्य सरकार द्वारा रद्द किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्रों का चयन किया है, वे 17 से 19 जनवरी तक अपनी परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकते हैं।

रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 16, 2025 | 08:39 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (REET 2024) के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है। जानकारी के अनुसार, शुल्क भुगतान के बाद भी आवेदन फॉर्म नहीं जमा करने वाले कैंडिडेट 17 से 19 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवार रीट आवेदन पत्र में 200 रुपये शुल्क भगतान के साथ 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आवश्यक सुधार कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया कि अभ्यर्थियों को नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, परीक्षा का स्तर एवं परीक्षा केंद्र में संशोधन का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

नोटिस में बताया गया कि, “जिन उम्मीदवारों ने चालान जनरेट और परीक्षा शुल्क जमा किया है, तथा आवेदन पत्र जमा नहीं किया है या प्रिंट आउट नहीं लिया है, वे अब 17 से 19 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।”

Also readRBSE Board Time Table 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 6 मार्च से एग्जाम, जानें शेड्यूल

आरबीएसई नोटिस में आगे कहा गया कि, उम्मीदवारों ने राज्य सरकार द्वारा रद्द किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्रों का चयन किया है, वे 17 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक अपनी परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकते हैं। रीट 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। रीट 2024 के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

REET 2024 एग्जाम 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक कराई जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications