Press Trust of India | February 4, 2025 | 04:13 PM IST | 2 mins read
डिप्टी कमिश्नर राजेश दंडोतिया ने बताया, "ईमेल में कहा गया था कि दोनों स्कूलों में आरडीएक्स लगाया गया है और संस्थानों में विस्फोट हो सकता है।"
मध्य प्रदेश: इंदौर के दो निजी स्कूलों को मंगलवार (4 फरवरी) को ई-मेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत इमारतों को खाली करा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि खंडवा रोड स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) और राऊ क्षेत्र स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) को सुबह आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई।
डिप्टी कमिश्नर राजेश दंडोतिया ने बताया, "ईमेल में कहा गया था कि दोनों स्कूलों में आरडीएक्स लगाया गया है और इससे शिक्षण संस्थानों में विस्फोट हो सकता है। ईमेल में तमिल भाषा में भी कुछ बातें लिखी गई हैं।"
दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही दोनों स्कूलों की इमारतों को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए वहां भेजा गया, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
Also readBomb Threat: मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने अफजल गैंग का हाथ बताया
इससे पहले, मुंबई के पश्चिमी उपनगर स्थित एक निजी स्कूल और जूनियर कॉलेज को भी 27 जनवरी को परिसर में बम रखे जाने की ईमेल धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह महज अफवाह थी।
अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने खुद को अफजल गैंग से जुड़ा बताया और कहा कि कैंपस में बम रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल के गिरोह के सदस्यों ने स्कूल परिसर में विस्फोटक लगा रखे हैं। उन्होंने कहा कि यह धमकी भी अफवाह निकली। देश के स्कूलों को लंबे समय से धमकियां मिल रही हैं।