आरबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के पास 10 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का समय है।
Saurabh Pandey | September 3, 2024 | 12:12 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या आरबीएसई की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जो उम्मीदवार आरबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण करने से चूक गए हैं, उनके पास एक और मौका है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा 2024-25 में शामिल होने के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए 10वीं-12वीं के रेगुलर छात्रों को 1200 रुपये और प्राइवेट परीक्षार्थियों को 1300 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे।
आरबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के पास 10 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का समय है।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म 25 जुलाई 2024 से भरे जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल प्रिंसिपल को बोर्ड की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करना होगा और राजस्थान बोर्ड बीएसईआर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म का पूरा विवरण भरना होगा। परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।