Saurabh Pandey | February 10, 2024 | 07:19 PM IST | 1 min read
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने सामान्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। Rashtriya Military School CET Exam पास करने वाले छात्र-छात्राएं अगले राउंड यानी इंटरव्यू में पहुंच जाएंगे। RMS CET 2024 Interview का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की तरफ से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
आरएमएस सीईटी इंटरव्यू हॉल टिकट में पूरे कार्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का पता भी होगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा। इंटरव्यू पास करने वाले पूरी तरह से फिट छात्रों को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल, बैंगलोर, धौलपुर, बेलगाम और अजमेर में प्रवेश मिलेगा।