Abhay Pratap Singh | November 11, 2024 | 10:46 AM IST | 2 mins read
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार 11 नवंबर से 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
नई दिल्ली: राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग में 23,820 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भरने की लास्ट डेट 6 नवंबर, 2024 तय की गई थी। नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 11 से 25 नवंबर तक 100 रुपये शुल्क का भुगतान करके फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर को शुरू की गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 से तहत आवेदन करने वाले रिजर्व कैटगरी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 राजस्थान के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सफाई कर्मचारी पद पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18,900 रुपये से 56,800 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: