Rajasthan Recruitment 2024: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 23,820 पदों पर आवेदन की तिथि 20 नवंबर तक बढ़ी

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार 11 नवंबर से 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 11, 2024 | 10:46 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग में 23,820 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भरने की लास्ट डेट 6 नवंबर, 2024 तय की गई थी। नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 11 से 25 नवंबर तक 100 रुपये शुल्क का भुगतान करके फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर को शुरू की गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 से तहत आवेदन करने वाले रिजर्व कैटगरी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी।

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन: पात्रता

  • राजस्थान सफाई कर्मचारी वैकेंसी के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इसके साथ ही, उम्मीदवार को एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क एवं सार्वजनिक सीवरेज की सफाई करने वाली कंपनी और ठेके दोनों से मिला सर्टिफिकेट मान्य होगा।

Also readRajasthan News: राजस्थान के 20 कॉलेजों की दीवारों को भगवा रंग से रंगने का आदेश, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 राजस्थान: आयु सीमा

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 राजस्थान के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 न्यू अपडेट: चयन

सफाई कर्मचारी पद पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18,900 रुपये से 56,800 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती कब होगी: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘सफाई कर्मचारी भर्ती 2024’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, SSO पोर्टल पर लॉगिन करके कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • सफाई कर्मचारी भर्ती फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications