RBSE Exam 2026: आरबीएसई पूरक परीक्षा में शामिल छात्रों के पास आवेदन पत्र जमा करने का कल आखिरी दिन

Saurabh Pandey | September 30, 2025 | 03:23 PM IST | 2 mins read

यदि छात्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा। नियमित छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों में आवेदन पत्र जमा करना होगा और निजी छात्र आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय जा सकते हैं।

यदि छात्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
यदि छात्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवदेन और चालान नोडल केंद्रों पर जमा करने का 1 अक्टूबर 2025 आखिरी दिन है।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

RBSE Exam 2026: आवेदन शुल्क

नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इंतजार नहीं करें एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने की कार्यवाही शीघ्र करें। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपये निर्धारित है।

प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये प्रति विषय अलग से देना होगा। विशेष योग्यजन (CWSN) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, लेकिन इन्हें टोकन शुल्क 50 रुपये जमा कराना होगा।

यदि छात्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र जमा करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा। नियमित छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों में आवेदन पत्र जमा करना होगा और निजी छात्र आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय जा सकते हैं।

Also read RBSE Class 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RBSE Exam 2026: रेगुलर छात्रों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि

वर्ष 2026 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले समस्त नियमित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथियों में संशोधन किया गया है। समस्त विद्यालयों को नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के आवेदन-पत्र नोडल केन्द्रों पर निर्धारित तिथि 1 अक्टूबर 2025 तक जमा कराने होंगे। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

आरबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पूरी की जाएगी। उन्हें स्कूल का प्रोफाइल और आवेदन पत्र भरना होगा। इसके अलावा, स्कूल के प्रधानाचार्य को छात्रों का पात्रता प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होगा। पात्रता प्रमाण पत्र संख्या भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया अगले चरण में आगे बढ़ सकेगी। सभी विवरण भरने और स्कूल रिकॉर्ड से सत्यापन करने के बाद, वे छात्रों से हस्ताक्षर करवा सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications