फैशन एंड डिजाइन प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा में जनरल प्रोफिशिएंसी टेस्ट(जीपीटी) और डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) शामिल है। एंट्रेस एग्जाम में गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
Abhay Pratap Singh | February 15, 2024 | 10:30 PM IST
नई दिल्ली: पर्ल एकेडमी ने जनवरी 2024 प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज यानी 15 फरवरी को जारी कर दिया है। फैशन एंड डिजाइन ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पर्ल एकेडमी प्रवेश परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी।
पर्ल एकेडमी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pealacademy.com पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। पर्ल एकेडमी एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल थे। वहीं, गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
पर्ल एकेडमी परीक्षा के तहत कैंडिडेट को फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी/ फैशन स्टाइलिंग एंड इमेज डिजाइन/ टेक्सटाइल डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी/ कम्यूनिकेशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी/ इंटीरियर डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी/ एक्सेसरी डिजाइन/ फैशन कम्यूनिकेशन/ फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस मैनेजमेंट व ग्लोबल लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
पर्ल एकेडमी प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर रिजल्ट देख सकते हैं:
फैशन एंड डिजाइन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा में जनरल प्रोफिशिएंसी टेस्ट(जीपीटी) और डिजाइन एप्टीट्यूड परीक्षा (डीएटी) शामिल है। जीपीटी की अवधि 90 मिनट, जबकि डीएटी 30 मिनट के लिए आयोजित की गई थी।
परीक्षा के बाद एक पर्सनल इंटरव्यू और पोर्टफोलियो प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वहीं, सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 60 मिनट का जीपीटी और 30 मिनट का व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया गया था।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर उद्योग साझेदारी की शुरुआत की गई है। यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने 15 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया।
Abhay Pratap Singh