Paper Leak: पेपर लीक से 6 राज्य में 85,00,000 बच्चों का भविष्य खतरे में, यह सिस्टेमेटिक फेलियर है- राहुल गांधी

Paper Leak in India: राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है।

सांसद राहुल गांधी ने कहा - पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक "पद्मव्यूह" बन गया है। (स्त्रोत-एक्स/@RahulGandhi)
सांसद राहुल गांधी ने कहा - पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक "पद्मव्यूह" बन गया है। (स्त्रोत-एक्स/@RahulGandhi)

Abhay Pratap Singh | March 13, 2025 | 05:20 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज यानी 13 मार्च को कहा कि पेपर लीक एक सिस्मेटिक फेलियर है। इसके खात्मे के लिए सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मतभेद भुलाकर एक साथ कदम उठाना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेपर लीक से 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में दावा किया है कि, “6 राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में - पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक ‘पद्मव्यूह’ बन गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है, उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है कि बेईमानी, मेहनत से बेहतर हो सकती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”

Also readHPBOSE English Exam 2025 Canceled: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं की अंग्रेजी विषय का पेपर लीक के बाद रद्द किया

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, अभी एक साल भी नहीं हुआ जब NEET पेपर लीक ने देश को झकझोर दिया था। हमारे विरोध के बाद मोदी सरकार ने नए कानून के पीछे छुप कर उसे समाधान बताया, लेकिन इतने सारे हालिया लीक ने उसे भी विफल साबित कर दिया।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर है। इसका खात्मा सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मतभेद भुलाकर, मिलकर कड़े कदम उठाने से होगा। इन परीक्षाओं की गरिमा बनी रहना हमारे बच्चों का अधिकार है और इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications