UP News: उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत मुफ्त में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों की 6 लाख से अधिक सीटों पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा।

आरटीई के तहत प्रवेश प्रकिया rte25.upsdc.gov.in पर चार चरणों में 27 मार्च तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरटीई के तहत प्रवेश प्रकिया rte25.upsdc.gov.in पर चार चरणों में 27 मार्च तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 1, 2024 | 12:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आज यानी 1 दिसंबर (रविवार) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र छात्रों के अभिभावक आरटीई पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आरटीई के तहत यूपी के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में पढ़ने वाले पात्र छात्रों के लिए प्रवेश प्रकिया चार चरणों में 27 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों के 6,03,000 सीटों पर गरीब परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 78,065 सीटें बढ़ा दी गई हैं।

RTE UP School List 2024-25: आरटीई चरण-1

उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि, आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आवेदन भरने के लिए चरण-1 का आयोजन 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। 20 से 23 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों का बीएसए द्वारा सत्यापन किया जाएगा। 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं, 27 दिसंबर तक आवंटित स्कूलों में बच्चों को प्रवेश लेना होगा।

RTE UP Registration 2024-25: आरटीई चरण-2

डॉक्टर मुकेश ने आगे बताया कि, यूपी में गरीब बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आरटीई चरण-2 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 19 जनवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगी। 20 से 23 जनवरी तक बीएसए द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी और आवंटित विद्यालयों में 27 जनवरी तक छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

Also readSainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें

RTE Admission Form: आरटीई चरण-3

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 फरवरी, 2024 से 19 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, चरण-3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी होगी। 20 से 23 फरवरी तक बीएसए ऑनलाइन फॉर्म का सत्यापन करें। 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी और 27 फरवरी तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

RTE Portal UP: आरटीई पोर्टल

आरटीई के तहत राज्य भर के 62,829 निजी स्कूलों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरटीई पोर्टल rte25.upsdc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, सभी जिलों में बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीओ और डीएम कार्यालयों में अभिभावकों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क भी बनाई जा रही हैं।

RTE Admission 2025-26: आरटीई शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में आरटीई एडमिशन 2025-26 का पूरा कार्यक्रम जांच सकते हैं:

चरणआवेदन तिथियांआवेदन पत्र का सत्यापन और लॉक करने की तिथिलॉटरी निकालने की तिथिप्रवेश तिथि
11 दिसंबर से 19 दिसंबर, 202420 दिसंबर से 23 दिसंबर, 202424 दिसंबर, 202427 दिसंबर, 2024
21 जनवरी से 19 जनवरी, 202520 जनवरी से 23 जनवरी, 202524 जनवरी, 202527 जनवरी, 2025
31 फरवरी से 19 फरवरी, 202520 फरवरी से 23 फरवरी, 202524 फरवरी, 202527 फरवरी, 2025
41 मार्च से 19 मार्च, 202520 मार्च से 23 मार्च, 202524 मार्च, 202527 मार्च, 2025
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications