Santosh Kumar | July 21, 2025 | 08:20 PM IST | 2 mins read
एनटीए ने 5 जुलाई को यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी की। इसके बाद यूजीसी नेट आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 6 से 8 जुलाई तक सक्रिय थी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने प्रश्न पत्र, रिकॉर्ड किए गए उत्तर और उत्तर कुंजी ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित की गई। यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है। एनटीए ने विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा प्रोविजनल उत्तर कुंजी के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों के सत्यापन के बाद फाइनल आंसर की तैयार की है।
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों की आवश्यकता होती है, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35% अंकों की आवश्यकता होती है।
एनटीए ने 5 जुलाई को यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी की और आपत्ति दर्ज कराने के लिए यूजीसी नेट आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 6 से 8 जुलाई तक सक्रिय थी। एनटीए ने फाइनल आंसर की के साथ यूजीसी नेट रिजल्ट जारी किया है।
इस बार कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,52,007 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परिणामों के अनुसार, 5,269 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए योग्य पाए गए हैं।
वहीं, 54,885 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। इसके अलावा, 1,28,179 उम्मीदवार केवल पीएचडी के लिए योग्य पाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए परिणाम पीडीएफ देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं-
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली। यूजीसी नेट 2025 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट जून 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 25 से 29 जून तक आयोजित की गई।
Santosh Kumar