यूजीसी नेट परीक्षा प्रत्येक वर्ष कुल 83 विषयों के लिए आयोजित की जाती है, लेकिन हाल ही इसमें एक और विषय आयुर्वेद बायोलॉजी को भी जोड़ा गया है।
Abhay Pratap Singh | November 14, 2024 | 01:05 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन (UGC NET 2024 Notification) जारी किया जाएगा। हालांकि, एनटीए ने अभी तक यूजीसी नेट दिसंबर अधिसूचना जारी करने की तिथि और समय की पुष्टि नहीं की है। यूजीसी नेट एग्जाम में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
UGC NET 2024 अधिसूचना में पंजीकरण की शुरू होने और समाप्त होने की तिथि, आवेदन पत्र सुधार तिथि, एडमिट कार्ड डेट, संभावित परीक्षा तिथि, परीक्षा सिटी स्लिप सहित अन्य जानकारी शामिल प्रदर्शित होगी। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा में आयुर्वेद जीवविज्ञान को एक विषय के रूप में जोड़ा है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1150 रुपये और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 325 रुपये है। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले पात्रता संबंधित जानकारी अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए।
यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन प्रत्येक वर्ष दो सत्रों में किया जाता है। यूजीसी नेट का पहला सत्र जून में और दूसरा सत्र दिसंबर महीने में आयोजित होता है। यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष या फाइनल सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, जेआरएफ के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु 32 साल निर्धारित है।
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम में ही भरा जा सकेगा। हर बार यूजीसी नेट परीक्षा कुल 83 विषयों के लिए आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार एक और विषय को जोड़ा गया है। यूजीसी नेट दिसंबर अधिसूचना के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी को तीन कैटेगरी के तहत उत्तीर्ण माना जाएगा। प्रथम कैटेगरी में JRF एवं अपॉइंटमेंट एज असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और दूसरी कैटेगरी में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए उत्तीर्ण माना जाएगा। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में पीएचडी में दाखिले के लिए अभ्यर्थी पात्र होंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूजीसी नेट 2024 दिसंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं: