SWAYAM July 2024 Admit Card: स्वयं जुलाई सेमेस्टर एडमिट कार्ड exams.nta.ac.in/swayam पर जारी

आधिकारिक नोटिस के अनुसार SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा कुल 525 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों का नाम, उनकी पाठ्यक्रम आईडी, राष्ट्रीय समन्वयक, परीक्षा मोड, परीक्षा तिथि और परीक्षा पाली के साथ आधिकारिक सूचना के एनेक्जर-एल में उपलब्ध है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा कुल 525 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आधिकारिक नोटिस के अनुसार SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा कुल 525 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 4, 2024 | 04:22 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam से डाउनलोड कर सकते हैं।

SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकृत ईमेल आईडी या आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा। परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर होस्ट किए गए हैं।

SWAYAM July 2024 Admit Card: परीक्षा तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर विभिन्न स्वयं पाठ्यक्रमों के सर्टिफिकेशन के लिए जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर होस्ट किए गए हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा कुल 525 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों का नाम, उनकी पाठ्यक्रम आईडी, राष्ट्रीय समन्वयक, परीक्षा मोड, परीक्षा तिथि और परीक्षा पाली के साथ आधिकारिक सूचना के एनेक्जर-एल में उपलब्ध है।

SWAYAM July 2024 Admit Card: हेल्पलाइंन नंबर

SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या उसमें मौजूद डेटा में विसंगति के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को swayam@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

Also read Parakh Rashtriya Sarvekshan 2024: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 4 दिसंबर को; देशभर के लगभग 23,00,000 छात्र लेंगे भाग

SWAYAM July 2024 Admit Card: डाउनलोड तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/swayam पर जाएं।
  • अब स्वयं जुलाई 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • SWAYAM जुलाई 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रति प्रिंट कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications