उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जयपुर के विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 10 फरवरी 2024 आखिरी दिन है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 10, 2024 | 11:22 AM IST
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर NWR Jaipur Recruitment 2024 की तरफ से अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की करने की आखिरी तारीख आज यानी 10 फरवरी 2024 तक है। जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन फॉर्म न भरा हो यह उनके लिए आखिरी मौका है। आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
RRC Jaipur Recruitment 2024 रिक्तियों का विवरण
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के विभिन्न मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में अपरेंटिस की 1646 रिक्तियों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
आयुसीमा
North Western railway recruitment 2024 अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 10 फरवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
upsssc assistant store keeper Recruitment 2024 यूपीएसएसएससी ने असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड 3 मुख्य भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पीईटी स्कोरकार्ड होना चाहिए।
Saurabh Pandey