NIFT 2025: निफ्ट आवेदन फॉर्म में आज से exams.nta.ac.in/NIFT पर करें सुधार, अंतिम तिथि 12 जनवरी

निफ्ट 2025 एंट्रेंस एग्जाम 9 फरवरी को 82 शहरों में आयोजित की जाएगी। निफ्ट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है।

निफ्ट परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट को शामिल किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
निफ्ट परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट को शामिल किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 10, 2025 | 09:36 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी 10 जनवरी को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान 2025 (NIFT 2025) परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT के माध्यम से अपने निफ्ट 2025 आवेदन पत्र में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

निफ्ट 2025 आवेदन सुधार विंडो एनटीए की ओर से 12 जनवरी को बंद कर दी जाएगी। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। निफ्ट परीक्षा का आयोजन यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

अभ्यर्थी निफ्ट पंजीकरण 2025 में केवल व्यक्तिगत विवरण अनुभाग को संपादित कर सकते हैं। जिसमें नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, राज्य का निवास, वर्ग, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, योग्यता और फोटो/हस्ताक्षर अपडेट शामिल है। कैंडिडेट को अपने निफ्ट परीक्षा केंद्र शहर को बदलने की अनुमति नहीं है।

Also readPariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण के लिए 27,900,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए

निफ्ट परीक्षा का आयोजन देश भर के 82 शहरों में किया जाएगा। निफ्ट परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यमों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) / पेपर आधारित टेस्ट (PBT) मोड कराई जाएगी। जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) की परीक्षाएं सीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी, जबकि क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) परीक्षाएं पीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी।

निफ्ट का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी है। निफ्ट प्रवेश परीक्षा पूरे भारत में स्थित अपने परिसरों में विभिन्न डिजाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है। उम्मीदवार nift.ac.in पर निफ्ट 2025 पंजीकरण तिथि अधिसूचना देख सकते हैं।

NIFT 2025 Application Form: कैसे सुधार करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके 12 जनवरी तक निफ्ट 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाएं।
  • NIFT फॉर्म 2025 को संपादित करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवश्यक फील्ड में सुधार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications