NID DAT 2024 MDes Mains Result: एनआईडी एमडिस मेन्स रिजल्ट admissions.nid.edu पर जारी

Saurabh Pandey | April 30, 2024 | 07:10 PM IST | 2 mins read

एनआईडी एमडिस मेन्स स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, प्रोग्राम का नाम, रोल नंबर, आवेदन की श्रेणी, प्राप्त कुल स्कोर और योग्यता की स्थिति जैसे विवरण होंगे।

एनआईडी बीडिस मेन्स रिजल्ट जारी हो गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईडी बीडिस मेन्स रिजल्ट जारी हो गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) ने डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) एमडीएस मुख्य 2024 का रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एनआईडी डीएटी 2024 एमडीएस मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

एनआईडी डीएटी 2024 एमडीएस मुख्य परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। एनआईडी डीएटी एमडीएस रिजल्ट के साथ उम्मीदवार NID DAT 2024 MDes स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीटें आवंटित करने के लिए एनआईडी डीएटी काउंसलिंग का आयोजन करेगा। जिन लोगों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 14 मई, 2024 तक नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करके और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इसकी पुष्टि करनी होगी।

यदि उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर फीस का भुगतान करने या दस्तावेज अपलोड करने में विफल रहते हैं तो आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

NID DAT 2024 MDes mains result डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, admissions.nid.edu पर जाएं।
  • अब 'NID DAT MDes 2024 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • ईमेल पता और जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Also read AEEE Phase 2 Admit Card 2024: अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चरण-2 के लिए एडमिट कार्ड amrita.edu पर जारी

अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

एनआईडी एमडिस मेन्स परिणाम का वेटेज अंतिम परिणाम का 70% होता है। अंकन योजना के अनुसार, स्टूडियो टेस्ट को 40% वेटेज दिया जाएगा और साक्षात्कार राउंड को 30% वेटेज दिया जाएगा। एनआईडी बीडिस मेन्स स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, प्रोग्राम का नाम, रोल नंबर, आवेदन की श्रेणी, प्राप्त कुल स्कोर और योग्यता की स्थिति जैसे विवरण होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications